दरभंगा: जिलाधिकारी और एसएसपी ने हाराही तालाब के छठ घाट पर हर गतिविधि पर रखी नजर
आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की शाम 4.30 बजे दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा हराही पोखर छठ घाट पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल की उपलब्धता तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।