घोसवरी: घोसवरी बाजार में शराब पीकर सीमेंट दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Ghoswari, Patna | Nov 24, 2025 घोसवरी थाना क्षेत्र के घोसवरी बाजार में सीमेंट दुकानदार से शराब पि कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घोसवरी बाजार में एक सीमेंट दुकानदार के दुकान में घुस कर कुछ लोग मारपीट और उससे रुपए कि मांग कर रहे तभी गश्ति दल वहां पहुंच कर दो लोगो गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल हो गया।