पाटन: राजद नेता जयशंकर ठाकुर हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
Patan, Palamu | Oct 14, 2025 पाटन के थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता जयशंकर ठाकुर हत्याकांड का हुआ खुलासा। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इस मामले के उद् भेदन में पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे ए एस आई जितेंद्र यादव किशनपुर ओपी प्रभारी निलेश कुमार ए एस आई प्रभात किरण ए एस आई धर्मेंद्र सिंह ए एस आई विष्णु कुजूर शामिल थे।