ईसागढ़: भगवानपुर और नरसूखेड़ी के स्कूल बंद मिलने पर कलेक्टर ने चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर और नरसूखेड़ी के औचक निरीक्षण में विद्यालय बंद पाए जाने पर गुरुवार को शाम लगभग पांच बजे चार शिक्षकों को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है। 25 नवंबर को किए गए इस निरीक्षण के दौरान न तो शिक्षक मौजूद थे और न ही स्कूल का नियमित संचालन हो रहा था।