नानपारा: नवाबगंज में डीएपी तय मूल्य से अधिक बेचने का आरोप, प्रभारी ने आरोपों का किया खंडन
नवाबगंज रामनगर सेमरा स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति में डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी थीं। कुछ किसानों ने समिति पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने का आरोप लगाया है, जबकि केंद्र प्रभारी ने इन आरोपों को निराधार बताया है प्रभारी ने बताया जोत बही के अनुसार खाद दी जा रही है।