टोंक: शहर देवली रोड की निवासी महिला ने नाबालिग पुत्री के लापता मामले में कोतवाली थाना में दी रिपोर्ट
Tonk, Tonk | Apr 15, 2025 टोंक शहर देवली रोड निवासी महिला पदमा कंवर पत्नी महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोतवाली थाना में उपस्थित होकर अपनी पुत्री सुपिया के लापता मामले में रिपोर्ट दी है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री दुकान का नाम लेकर चली गई जो वापस से नहीं लौटी है ।पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तप्तीश सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह के जिम्मे की गई।