टीकमगढ़: टीकमगढ़ के हनुमान मंदिर में गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, पंचामृत स्नान, सुंदरकांड पाठ और भंडारा
टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध धजरई हनुमान मंदिर में बुधवार को सामूहिक गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस दौरान विधि-विधान से गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ। शाम 7 बजे हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाकर महाआरती उतारी गई। इस धार्मिक अनुष्ठान मे ं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।