रैपुरा: रैपुरा में बिना पंजीयन चल रहे क्लीनिक-मेडिकल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दुकान सील
Raipura, Panna | Nov 29, 2025 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. आर.पी. तिवारी ने गुरुवार को रैपुरा क्षेत्र के दौरे के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इसी निरीक्षण के दौरान अवंतीबाई चौक स्थित एक निजी मेडिकल एवं क्लीनिक पर बिना पंजीयन संचालन की शिकायत मिलने पर उन्होंने मौके पर छापा मारा।जाँच में दुकान पर मेडिकल स्टोर के साथ क्लीनिक संचालन के सबूत मिले,