डिंडौरी: कोसमघाट गांव में नर्मदा किनारे झाड़ियों में मिली अधेड़ की बोरी में बंद लाश, मेंहदवानी पुलिस कर रही जांच
डिंडौरी जिले के कोसमघाट गांव में नर्मदा किनारे अधेड़ की झाड़ियां में बोरी में भारी लाश मिलने से सनसनी फैल गई मेंहदवानी पुलिस अज्ञात लाश की पहचान को लेकर अभियान चला रही है और सोमवार शाम 5:00 बजे लाश की पहचान नहीं हो पाई जिसके चलते लाश का अंतिम संस्कार पुलिस ने किया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधेड़ गमछा और बनियान पहने हुए हैं जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष होगी ।