जमुई: फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बनाने के मामले में साइबर थाना की पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
Jamui, Jamui | Nov 16, 2025 जंगलिया बाबा मार्केट में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाने मामले में साइबर थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लैपटॉप और फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ कई मशीनों को भी जब्त किया गया है, जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। रविवार की रात 10:00 बजे प्रेस रिलीज व तस्वीर जारी कर जानकारी दी गई है।