नौहट्टा: जनसुराज प्रत्याशी ने दसशीशानाथ महादेव का जलाभिषेक किया
जनसुराज प्रत्याशी ने दसशीशानाथ महादेव का जलाभिषेक किया। शुक्रवार की शाम 4:00 बजे करीब नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सोन कोयल नदी के संगम पर मध्य धारा मे स्थित दसशीशानाथ की पूजा-अर्चना जनसुराज की प्रत्याशी नेहा नटराज ने शुक्रवार को की। इस अवसर पर नाव द्वारा अपने समर्थकों के साथ दसशीशानाथ तक पहुंची।