रावतसर: रावतसर में महिला से मारपीट के आरोप में चार जनों के खिलाफ रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
रावतसर पुलिस थाने में एक महिला की रिपोर्ट पर चार जनों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से बुधवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार ईश्वरी देवी निवासी चक एक आर डब्ल्यू एम रावतसर ने मामला दर्ज करवाया की बंसीलाल लाजवंती अंकित व अंजू ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया रावतसर पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।