बलरामपुर: थाना ललिया एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने अश्लील गाने बजाने और हरकत करने वाले लफंगे को किया गिरफ्तार
*बुधवार 8 बजे थाना ललिया एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर महिलाओं बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना गाने व अश्लील इशारा करने से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद पुत्र रामतेज निवासी अंधेरीजोत सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर प्रमोद के विरुद्ध मु0अ0सं0 109/2025 धारा 296 बीएनएस में पंजीकृत किया गया*।