बिलग्राम: बिराईच मऊ गांव में आटा पिसवाकर घर लौट रहे किशोर को सांप ने डसा, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने CHC में कराया भर्ती
Bilgram, Hardoi | Oct 19, 2025 बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिराईच मऊ गांव में आटा पिसवाकर घर लौट रहे किशोर को सांप ने डस लिया,हालत बिगड़ने पर परिजनों ने CHC में भर्ती कराया है जानकारी के अनुसार बिराईच मऊ गांव निवासी नितिन पुत्र विमलेश चक्की से आटा पिसवाकर घर लौट रहा था इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक सांप ने उसके पैर में डस लिया।हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।