दातागंज: दातागंज के पास हाइवे पर वन इंटरचेंज का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, ब्लॉक परिसर में वन आडिटोरियम भी शामिल
सोमवार शाम 6 बजे दातागंज के पास हाइबे पर वन इंटरचेंज और ब्लॉक परिसर आडिटोरियम का मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया है। मेरठ से प्रयागराज तक वन रहे गंगा एक्सप्रेसवे से पापड़ के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है वहीं दातागंज ब्लॉक परिसर में लगभग 12 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होना है। जिसका मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए।