वारसाबाद पंचायत में ढाई करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिसका बुधवार को दोपहर बाद करीब 1:30 बजे बीडीओ व पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पंचायत सरकार भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास के मौके पर वहां पंचायत वासियों की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय तक निर्माण कार्य कर लिया जाएगा।