मुरैना नगर: मुरैना: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 वाहन ज़ब्त, ₹65,500 जुर्माना, दो वाहन थाने में
मुरैना में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज सड़कों पर हड़कंप मच गया।RTO अर्चना परिहार के नेतृत्व में 73 से अधिक वाहनों की जांच की गई।फिटनेस,परमिट,पीयूसी,टैक्स और सुरक्षा उपकरणों में कमी मिलने पर 14 वाहन जप्त किए गए और 65,500 रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया।दो वाहन थाने में खड़े कराए गए,जिनसे 22,500 रुपए अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है।