दतिया नगर: पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने सेवाकाल पूर्ण करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर दी विदाई
पुलिस कंट्रोल रूम में माह नवम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यवाहक निरीक्षक धवल सिंह चौहान एवं कार्यवाहक उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह परिहार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में एसपी सूरज कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्ति उपरांत दोनों अधिकारियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।