हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में नौकरी से बर्खास्त किए गए रिमझिम इस्पात के 45 गार्ड, आरोप- गार्डों ने कंपनी में कराई चोरी
रिमझिम इस्पात लिमिटेड ने 45 सुरक्षा गार्डों पर चोरी का आरोप लगाकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया और दो माह का वेतन भी नहीं दिया। इससे नाराज गार्डों ने फैक्टरी गेट पर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पाकर 112 की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे गार्डों को समझा बुझाकर शांत कराया। विगत दिनों कंपनी में कई क्विंटल वेशकीमती माल चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत कंपनी ने