धर्मशाला: धर्मशाला विस क्षेत्र की 18 पंचायतों में 258 सोलर लाइटें मंजूर, विधायक सुधीर शर्मा ने दी जानकारी
बुधवार को मिली जानकारी अनुसार विधायक सुधीर शर्मा ने 18 पंचायतों में 258 सोलर लाइटें लगाने की योजना तैयार की है। इसमें बल्ला जदरांगल, सिद्धबाड़ी, खनियारा, सराह, ढगवार, टंग नरवाणा सहित अन्य गांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि खासकर सराह का पिछड़ा गांव बाहल अब रोशनी से जगमग होगा। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी और प्रोजेक्ट रोकने का आरोप लगाया ।