मोतिहारी: जिले के पहाड़पुर थाना कांड संख्या- 254/25 के प्राथमिक अभियुक्त सोनू यादव के घर निरपुर में इश्तेहार चस्पा किया गया
जिले के पहाड़पुर थाना कांड संख्या- 254/25 के प्राथमिक अभियुक्त सोनू यादव, पिता-ललन यादव, सा०-निरपुर, थाना-पहाड़पुर, जिला-पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के घर पर इश्तिहार का विधिवत तामिला किया गया। जानकारी पुलिस के द्वारा शनिवार दोपहर करीब 03:55 बजे मिली।