डौण्डीलोहारा: नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के समापन अवसर पर आज पायोनरिंग-स्काउटिंग की आत्मा और जीवन-कौशल का जीवंत पाठ प्रदर्शनी देखने उमड़ी
बालोद जिले के ग्राम दुधली में प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के समापन अवसर पर आज पायोनरिंग स्काउटिंग आदि गतिविधियां खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा आज जंबूरी के समापन दिवस के सांस्कृतिक संध्या के बेला पर विभिन्न राज्यों के रोवर रेंजरों द्वारा नैनाभिराम एवं सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया।