बंदरा: सिमरा गांव से गोभी का बीज लेने निकले किसान लापता, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से गोभी का बीज लेने के लिए निकले किसान लापता हो गया। लापता किसान सिमरा गांव के 37 वर्षीय राजेश महतो बताया गया है। इस मामले को लेकर परिजनों ने सोमवार दोपहर करीब तीन बजे में थाने में आवेदन देकर शिक़ायत दर्ज कराई है