पोड़ैयाहाट: बाघमारा और अगियाबांध में दो मासूमों की मृत्यु पर पोड़ैयाहाट विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी
बाघमारा और अगियाबांध में अलग अलग दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के शिकार दो जनों के परिवार वालों से गुरुवार को मिलकर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने आर्थिक मदद दी।यह सहायता व्यक्तिगत थी।श्री यादव ने दोनों परिवारों से कहा कि वे सभी आवश्यक कागजात जिला प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएँ, ताकि उन्हें सरकारी मुआवज़े के रूप में ₹4,00,000 की सहायता राशि दी जा सके।