पाटन: धन गरडीहा गांव के सैकड़ों ग्रामीण डीसी, एसपी, एसडीओ और एडिशनल कलेक्टर से मिले
Patan, Palamu | Oct 16, 2025 ग्रामीणों का आरोप है कि छठ घाट एवं आहार पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है जिला प्रशासन से अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने की मांग की है जिले के एसपी डीसी एसडीओ एडिशनल कलेक्टर को पत्र देकर मामले की जांच कर अतिक्रमित किए गए भूमि जैसे छठ घाट एवं किसानों के लिए आहार को अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगाई है।