मुंगावली: मुंगावली पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को रात 9:30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि मुंगावली थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 1000 रुपये के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि थाना मुंगावली के अपराध क्रमांक 326/25 में नामजद आरोपी लंबे समय से फरार थे।