मेराल: मेराल के हासनदाग गांव में यूरिया नदी से अवैध बालू उठाव पर एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव स्थित यूरिया नदी से अवैध बालू के उठावको लेकर मध्य रात्रि एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि गढ़वा एसडीएम संजय कुमार के द्वारा अवैध बालू खनन को लेकर लगातार रात्रि में विभिन्न नदियों के घाट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उसी उद्देश्य से एसडीएम संजय कुमार के द्वारा बीते मध्य रात्रि यूरिया नदी घाट का औचक निरीक्षण किया गया है।