मांगरौल: मांगरोल नगर पालिका के सामने विहिप बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा
Mangrol, Baran | Oct 6, 2025 मांगरोल कस्बे में रामायण व महिला के साथ हुई मारपीट व बजरंग दल मैदान मे सब्ज़ी मंडी को सब्ज़ी मंडी मे लगाने की मांग के समर्थन मे स्टेट बैंक के सामने इकट्ठे होकर दर्जनों लोग नारेबाजी के बीच डोल नगारो के साथ आजाद चौक मांगरोल नगर पालिका के सामने धरनास्थल पहुंचे। जिनका भगवा दूपटटा डाल, तिलक लगाकर भाजपा नेता विध्यारतन चौपड़ा ने स्वागत कर धरने पर बैठाया।