परसिया: परासिया: पिपरिया रोड का वैकल्पिक मार्ग तलाशने पहुंचे एसडीएम, नपाध्यक्ष, लायंस अस्पताल से मैग्जीन लाईन को जोड़ने की कवायद
परासिया पिपरिया मार्ग अंडर पास निर्माण के लिए रेलवे चार महिनों के लिए बंद करने वाला है। इस मार्ग के बंद होने से नागरिकों को बेहद परेशानी होगी। इसलिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष गुरुवार को चार बजे मैग्जीन लाईन पहंुचे। लायंस अस्पताल के समीप से मैग्जीन लाईन को जोडने की कवायद की जा रही है। इस दौरान रेलवे के आईओडब्ल्यु भी मोजूद रहै।