जौरा: जौरा एसडीएम शुभम शर्मा के निर्देशन में तहसीलदार श्याम सुंदर ने 70 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया
Joura, Morena | Oct 27, 2025 जौरा एसडीम शुभम शर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने 70 बीघा शासकीय भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा तहसील के खिडोरा गांव में कुछ दबंगों ने शासकीय 70 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने 70 बीघा शासकीय भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त।