पिंडवाड़ा: दाताफली में एक महिला के साथ एक युवक ने की मारपीट, महिला को आई अंदरूनी चोटें
सरूपगंज थाना क्षेत्र के दाता फली में महिला दाता फली निवासी रुकी देवी पत्नी धनाराम के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी मारपीट में महिला को अंदरूनी चोटे आई महिला को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया अस्पताल में जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया गया सूचना पर सरुपगंज थाने से एएसआई रामनाथ सहित पुलिस जाब्ता पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जु