फिरोज़ाबाद: ट्रामा सेंटर में जीजा-साले के बीच जमकर लात-घूसे चले, लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
फ़िरोज़ाबाद का सरकारी ट्रामा सेंटर युद्ध का मैदान उस समय वन गया। जब जीजा साले के बीच लात घूसे चल है। दोनों के बीच इस कदर मारपीट हुयी लड़ते लड़ते दोनों पक्ष अस्पताल के बाहर रोड तक आ गए। करीव 10-12 मिनट अस्पताल के अंदर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है। मारपीट का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।