फिरोज़ाबाद: धुंआधार कार्रवाई! अवैध असलहे सहित अपराधी धराया, थाना दक्षिण पुलिस ने फिर दिखाई सख्ती
अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में फिरोजाबाद पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना दक्षिण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे करीब रेलवे लाइन किनारे छिपे एक अपराधी को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।