नगर: गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने विभिन्न स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में की शिरकत
नगर कस्बे में अलवर रोड मौजूद पंवार मैरिज होम ओर डीग रोड मौजूद सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने मुख्यातिथि तौर पर शिरकत की।संत रविदास सेवा समिति ओर अखिल भारतीय जांगिड़ समाज द्वारा आयोजित सम्मलेन में भाग लिया।वहां मौजूद नए वर वधू को आशीर्वाद देकर समाज के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को सही बताया।