मोहनपुर: मोहनपुर के रांगमोदी चक गांव निवासी कांग्रेस यादव ने थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई
मोहनपुर थाना क्षेत्र के रांगामोदी चौक गांव निवासी कांग्रेस यादव ने मंगलवार दोपहर 2:00 मोबाइल चोरी की शिकायत थाना में दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात वह खिड़की के समीप मोबाइल रखकर सोया था इसी दौरान चोर ने खिड़की के रास्ते मोबाइल चोरी कर दिया फरार हो गए मोबाइल में महत्वपूर्ण दस्तावेज पहचान पत्रों की कॉपी और व्यक्ति का जानकारियां सुरक्षित थी।