वैर: बयाना गेट स्थित रानी वाले बांध के नीचे जखीरा वाले बाग में एसएफसी प्लांट का विरोध, सीएम को SDM को सौंपा ज्ञापन
सोमवार दोपहर एक बजे कस्बा वैर के बयाना गेट स्थित रानी वाले बांध के नीचे जखीरा वाले बाग में निर्मित हो रहे एसएफसी प्लांट का स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। प्लांट के कार्य को रुकवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है की वैर कस्बा में रानी वाला वांध जलस्रोत का प्रमुख माध्यम है। रानी वाले वाँध की पाल काट दी गई है।