अत्याचार अधिकार नहीं, समानता की मांग करना प्रतिशोध नहीं है—इसी नारे के साथ अखिल भारतीय प्रतिवाद के तहत इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा सहार में कैंपस में जातीय भेदभाव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान युवाओं और नेताओं ने नारेबाजी करते हुए रोहित एक्ट की तर्ज पर यूजीसी गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करने की मांग की।