होलागढ़ थाना क्षेत्र में पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। मायके वालों की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। 1 जनवरी को रजनीश कहीं से घूमकर घर लौटा था कि पत्नी खुशबू ने उसे इस बात पर टोका था। इस घटना की गवाह डेढ़ साल की मासूम बेटी खुशी है, जो पूछने पर घटना के बारे में बता रही है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।