पिस्तौल की नोक पर 60 लख रुपए की डकैती कर रूपयो से भरे बैग को छीनकर भागने वालों में से वांछित ₹10000 का ईनामी स्थाई वारंटी सुमित चंदेला को क्राइम ब्रांच नई दिल्ली की मदद से दिल्ली में हथियार सहित किया गया है।गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व सियाज गाड़ी भी मुलजिम के कब्जे से हुई बरामद।गिरोह के सरगना तिलक लोहिया उसकी महिला मित्र सहित चार पहले ही गिरफ्तार।