हसनपुर: सैदनगली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना
सैदनंगली क्षेत्र में मंगलवार देर रात चोरों ने दो जगह वारदात को अंजाम दिया। सैद नंगली कस्बे के मोहल्ला सैनी वाला में किसान भरत सैनी के घर चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध लगाई। गर्मी के कारण परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। चोर घर से 90 हजार रुपये नकद, एक चांदी की चेन और सोने के गहने ले गए। सुबह परिवार को घर का सामान बिखरा मिला।