सोनारायठाढ़ी: प्लस 2 विद्यालय परिसर में नाइट क्रिकेट के दौरान कपसा निवासी की चोरी हुई मोटरसाइकिल गोविंदपुर सड़क किनारे मिली
देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी शैलेश दास का प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के दौरान 20 सितंबर को चोरी गया मोटरसाइकिल को पथरौल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के समीप सड़क से कुछ दूरी झाड़ी समीप पुलिस ने बरामद किया आगे का जारी।