टिमरनी विवेकानंद बस्ती में रविवार को 4 बजे आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन उत्साह, अनुशासन और सामाजिक चेतना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है। इस सुंदर गीत से भजन मंडल के कार्यकर्ताओं की प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम को देशभक्ति के भाव से भर दिया।