जलालाबाद: रौली बौरी में मरघट की जमीन पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई सोमवार से शुरू होगी, प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे उपस्थित
उप जिला अधिकारी प्रभात राय ने बताया तीन एसडीएम, तीन सीओ, 10 प्रभारी निरीक्षक, 10 थानाध्यक्ष, 40 दारोगा, 50 हेड कांस्टेबल, 50 सिपाही, 10 महिला दारोगा और 50 महिला आरक्षियों के साथ एक कंपनी पीएसी, दो दंगा नियंत्रण वाहन, दो एम्बुलेंस और अग्निशमन दल को तैनाती के लिए तैयार रखा गया.।