देवास: नगर निगम में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की
Dewas, Dewas | Nov 28, 2025 *प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 और 2.0 की कार्यप्रगति की उपायुक्त जाफरी ने की समीक्षा* *सभी सातों डी.पी.आर.में लिंटल स्तर पर लंबित 51,छत स्तर पर लंबित 248अपूर्ण प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण किया जाने के दिए निर्देश* *मृत हितग्राहियों के प्रकरणों की जांच कर कार्रवाई पूर्ण करें- उपायुक्त जाफरी*