टीकमगढ़: अवैध शराब विक्रय परिवहन पर आबकारी पुलिस की कार्रवाई, ₹3,23,850 का मसरूका जब्त
शहर टीकमगढ़ में अवैध रूप से मदिरा परिवहन एवं विक्रय पर की गई कार्यवाही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त टीकमगढ़ कीर्ति दुबे के निर्देशानुसार व सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसनलाल गोहिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही हुई है। उपरोक्त जप्त सामग्री की कीमत लगभग 323850 रुपये है।