बंदगांव: घर में मामूली विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
पश्चिमी सिंहभूम जिले के दंदासाई में एक विवाहित युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लिए जाने का हृदय विदारक मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम (40 वर्ष) के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि घर पर किसी बात को लेकर शमीम नाराज हो गया था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर का सेवन कर लिया।