बलरामपुर: परीक्षा में नकल के आरोपी को न्यायालय ने न्यायालय उठने तक की सजा एवं ₹1000 अर्थदंड सुनाया
मंगलवार 12 बजे न्यायालय बलरामपुर द्वारा वादी एम0एल0के0पी0 कॉलेज बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार कि विपक्षी अमित कुमार ओझा पुत्र ज्ञानदेव ओझा नि0 नरायनापुर भगवानपुर कपिल वस्तु नेपाल द्वारा डी0पी0एस0 इंस्टिट्यूट चरनगहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में में नकल करते हुए पकड़े जाना के सम्बन्ध में थाना तुलसीपुर में मामला पंजीकृत किया गया था।