टीकमगढ़: दरगाय कला गांव में महिला के साथ मारपीट, घायल अवस्था में एसपी कार्यालय पहुंची
मामला टीकमगढ़ जिले के दरगाय कला गांव का है, जहां पर एक महिला के साथ मारपीट की गई है। घायल महिला का नाम सुमन बताया गया है। महिला के परिजन ने बताया कि अनावेदकगणों द्वारा महिला का खेत जोत दिया गया था विरोध करने पर महिला के साथ अनावेदकगणों ने मारपीट कर दी जिससे महिला घायल हो गई।