गया टाउन सीडी ब्लॉक: बोधगया में मेडिकल जगत का बड़ा आयोजन, 8 और 9 नवंबर को होगा।
बोधगया इस बार मेडिकल जगत के बड़े आयोजन का गवाह बनेगा। 8 और 9 नवम्बर को यहां देश-विदेश के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। महाबोधि होटल मे ं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आईएपी गया चैप्टर की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।