बंजरिया: जटवा से जनेरवा जाने वाली सड़क की विभाग द्वारा मरम्मत से इंकार पर, सोमवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से की मरम्मत
जटवा से जनेरवा जाने वाली सड़क का विभाग द्वारा मरम्मत किए जाने से इनकार करने पर सोनवार ग्रामीणों ने श्रमदान से मरम्मत किया। पब्लिक एप्प की टीम जब 12 बजे पहुंची तो आवागमन चालू था। ईंट का टुकड़ा डालकर इसकी मरम्मत की गई है। बता दे कि रविवार को सिकरहना नदी सड़क का तेजी से कटाव कर रही थी। जिसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग व जल संशाधन को दी,लेकिन वे लोग इंकार कर दिए।